बड़ी खबर: अब जल्द ही ई-कारों में सवारी करते नजर आयंगे सरकारी अधिकारी, 90 पैसे प्रति किलोमीटर होगा खर्च, बनाए जायंगे 300 चार्जिंग स्टेशन..

0
89

02 सितंबर 2019, रायपुर। राजधानी की सड़कों पर अब जल्द ही सरकारी अधिकारी ई-कारों की सवारी करते नजर आएंगे। केंद्र सरकार की अधिकृत एजेंसी ईईएसएल सभी विभागों को ई-कारें उपलब्ध कराएगी। इसका आगाज पावर कंपनी से हो गया है। यहां होल्डिंग कंपनी के लिए तीन कारें लेने का अनुबंध किया गया है। इन कारों के उपयोग से करोड़ों की बचत होगी। इन कारों पर महज 90 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च होगा, जबकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों पर छह से सात रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। इसी के साथ प्रदूषण भी नहीं होगा।

केंद्र सरकार ने देशभर के सरकारी अधिकारियों के साथ मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के लिए ई-कारों का उपयोग करने पर जोर दिया है। सरकारी विभागों को ई-कारें उपलब्ध कराने के साथ देश के हर राज्य के शहरों में ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का जिम्मा भी इसी कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी ने प्रदेश में भी अपना कामकाज प्रारंभ कर दिया है। कंपनी ने यहां पर सबसे पहले पावर कंपनी में कारें देने का अनुबंध किया है। चूंकि यह कंपनी ऊर्जा विभाग से पहले से जुड़ी है, ऐसे में ऊर्जा विभाग के साथ पहले अनुबंध किया जा रहा है। यही कंपनी देशभर में एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखों का वितरण भी कर रही है।

पावर कंपनी में एक दर्जन कारें देंगे

  • ईईएसएल कंपनी ने छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी में एक दर्जन कारें देने का पहले चरण में फैसला किया है।
  • इसके लिए होल्डिंग कंपनी को तीन कारें देने का अनुबंध हो गया है।
  • जल्द ही सात से आठ कारें देने का अनुबंध पावर वितरण कंपनी से भी किया जाएगा।
  • इसके बाद ईईसीएल कंपनी प्रदेश के अन्य सरकारी विभागों में भी कारें देने का अनुबंध करेगी।
  • ईईसीएल के अधिकारियों की लगातार प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा हो रही है।

बनेंगे 300 चार्जिंग स्टेशन

  • राजधानी में तीन सौ चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • इसमें से आधे नया रायपुर और आधे पुराने रायपुर में बनेंगे।
  • इन स्टेशनों के बनने के बाद यहां पर एक कार महज आधे घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी।
  • एक बार चार्ज होने पर कार 140 किलोमीटर चलेगी।
  • कार काेे एक बार चार्ज करने के लिए करीब 16 यूनिट बिजली की खपत होने का अनुमान है।
  • ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन पार्किंग स्थलों पर बनाने की योजना है, ताकि वाहनों को खड़ा करने में परेशानी न हो।
  • इन स्टेशनों में कारों के साथ बाइक के लिए भी चार्जिंग की सुविधा रहेगी।