अब हुडको को मिलेगा अब पर्याप्त पानी, मेयर देवेंद्र की पहल पर पाइप लाइन का काम शुरू..

0
81

06 जून 2019 भिलाई। नगर निगम भिलाई के एलआईजी हुडकों क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब पानी की समस्या से जुझना नहीं पड़ेंगा। यहां के लोगों को भरपूर पानी मिल सके। इसके लिए भिलाई नगर के विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जी ने पहल की है। हुडको निवासियों की मांग पर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जी ने तत्काल पाइप की व्यवस्था कराई और लोगों को पानी देने के लिए तुरंत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करा दिया। आज से पाइप लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से खुदाई कर पाइप बिछाने का काम शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में जल्द ही हुडकों के लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

वर्षो से पानी के लिए तरस रहे एल आइ जी हुडको क्षेत्र के लोगों को अब राहत मिलेगी। हुडको के निर्माण के समय से ही एलआइजी क्षेत्र की बसावट ऊंचाई पर होने के कारण यहां हुडको के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा हमेशा से ही पानी की समस्या रही है। खासकर गरमी में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। जिसे ले कर हुडको संघर्ष समिति ने भिलाईनगर विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव से मुलाकात कर अपनी यह सब समस्या बनाएं। इनकी समस्याएं सुनने के बाद विधायक व महापौर यादव ने समिति के वरिष्ठजनों से सुझाव मांगा कि कैसे ही समस्या का समाधान किया जा सकता है। ऐसे में समिति के वरिष्ठजनों ने बताया कि बीएसपी के सहयोग से डीएवी स्कूल से ले कर एलआइजी एक नम्बर तक अगर एक अतिरिक्त पाइप लाईन डाल दी जाती है, तो पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। वरिष्ठजनों के सुझाव पर तत्काल अमल करते हुए विधायक देवेंद्र यादव जी ने तुरंत कास्ट आयरन पाईप उपलब्ध करवाया और निगम के माध्यम से पाईप लाईन बिछाने का काम भी शुरू करवा दिया।

पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। करीब आधा किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जाएगा। इसे अब जल्द ही एलआइजी के लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। विधायक एवं महापौर की इस पहल पर एवं त्वरित कार्यवाही से हुडकों के एलआइजी के निवासियों सहित पूरे हुडको संघर्ष समिति के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। समिति के वरिष्ठजन जावेद खान, गगन त्रिपाठी, लोकेश साहू, दलजी रैना, बी एल मालवीय, अकरम खान, कुंती साहू, सुकल्याण रूद्रा, तनमय दास, अरूण ठावकर, अरूण अग्रवाल आदी ने स्वागत करते हुए ने विधायक व महापौर देवेंद्र यादव को आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here