अब यहां के नागरिक नहीं बनवा सकते दाढ़ी, सरकार ने लगाई पाबंदी, दाढ़ी कटवाने या ट्रिम कराने पर मिलेगी सजा, जारी किया फरमान…..

0
155

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबानी कू्ररता जार है। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबानी हुक्मरानों ने नया फरमान जारी किया है। इसके मुताबिक, यहां पुरुषों के दाढ़ी बनवाने या ट्रिम कराने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए सरकार ने सैलूनों को आदेश जारी किया है। इसके अलावा पुरुषों को फैशन के तहत अलग-अलग स्टाइल में दाढ़ी रखने से भी मना कर दिया गया है।

इस आदेश अनुसार सैलून संचालकों को कहा गया है कि सैलून संचालक अमेरिकी स्टाइल में बाल व दाढ़ी काटना बंद करें और इस्लामिक नियमों का पालन करें।इससे पहले वहां की तालिबान सरकार ने कहा था कि हम पुराने पहले की तरह शासन नहीं चलाएगा। लोगों को छूट दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। वहां फिर से 1996 से 2001 वाला कट्टर इस्लामिक शासन लौट आया है।

तालिबान सत्ता से बेदखल होने के बाद जब देश की सत्ता पर नई सत्ता आई थी तो इन नियमों संसोधन किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर इस्लामिक नियमों का हवाला दिया गया है और दाढ़ी बढ़ाने का फरमान सुनाया गया है।