अब Whatsapp और Instagram का बदल जायगा नाम, अब आपके फोन में ऐसे दिखेंगे ये दोनों प्लेटफॉर्म..

0
131

03 अगस्त 2019, नई दिल्ली। सोशल साइट व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम का नाम अब बदल जाएगा। फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में अपना नाम ऐड करने जा रहा है। फेसबुक इनपर अपनी ब्रैडिंग करेगा। फेसबुक ने व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम शेयरिंग ऐप को कुछ साल पहले खरीदा था लेकिन अपना नाम इनसे नहीं जोड़ा था।

 ये होंगे नए नाम

ये होंगे नए नाम

फेसबुक ने अपनी रीब्रांडिंग स्ट्रैटजी के तहत व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का नाम बदलने का एलान किया है। यह फैसला फेसबुक की ओनरशिप को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए किया गया है। अभी तक इंस्टा और व्हाट्सऐप पर फेसबुक का कोई जिक्र नहीं था लेकिन फेसबुक इन पर अपना नाम जोड़ेगा। इसके बाद इंस्टाग्राम ‘Instagram from Facebook’ और व्हाट्सऐप ‘WhatsApp from Facebook’ हो जाएगा।

फेसबुक चाहता है अपनी ब्रांडिंग

फेसबुक ने किया कंफर्म

फेसबुक ने कंफर्म किया है कि वह इन दोनों प्लेटफॉर्म का नाम बदलने जा रही है। फेसबुक ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी दी है कि वह दोनों ऐप्स को रिब्रैंड करने की योजना बना रहा है।

Image result for facebook and instagram

फेसबुक चाहता है अपनी ब्रांडिंग

फेसबुक की ओर से कहा गया है कि यूर्स को पता होना चाहिए कि ये सर्विस भी फेसबुक की ही हैं, इसलिए ये कदम उठाया गया है। बताया गया है कि ऐप का नाम फिलहाल फोन और टैबलेट के होमस्क्रीन पर अभी की तरह ही रहेगा। ऐप को पहली बार डाउनलोड करने वाले लोगों के लिए नाम बदला हुआ दिखेगा। एप्पल और गूगल स्टोर पर यूजर्स को ये नए नाम से दिखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here