बगैर सूचना से सरकारी अस्पताल से गायब मिली नर्स.. कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने तत्काल किया संस्पेंड.. CMHO को कार्रवाई के दिये निर्देश..

0
79

पेंड्रा 18 फरवरी, 2020। नया जिला बनने के बाद एमसीएच अस्पताल की नर्स पर निलंबन की गाज गिरी है। संभवत: जिले बनने के बाद यह पहला मामला होगा जब कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आयी। दरअसल कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी एमसीएच अस्पताल पर आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची। जहां नर्स की लापरवाही सामने आयी। मामले में कलेक्टर शिखा राजपूत ने तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं कार्रवाई करने के लिए सीएमएचओ को भी निर्देश दिए हैं।

  • जानकारी के मुताबिक नर्स कैरोना सिंह बिना सूचना दिए अनुपस्थित थी। कलेक्टर शिखा राजपूत को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इसके बारे में पता चला।
  • जिसके बाद कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए निलंबित की कार्रवाई की।
  • बताते है कि नर्स कैरोना सिंह के इसी तरह कई बार अस्पताल में अनुपस्थित रहने की शिकायतें कलेक्टर को मिली थी।
  • निलंबित करने के बाद सीएमएचओ को भी नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के कलेक्टर ने दिए हैं।