ट्रांसफर कराने के लिए महिला अधिकारी ने मांगी रिश्वत, रुपए लेते समय ऐसे पकड़ी गई रंगे हाथ, ACB ने की कार्रवाई..

0
126

23 जुलाई 2019, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक तबादले को लेकर पंचायत राज अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। श्रीकाकुलम पंचायत राज सर्कल कार्यालय में अधीक्षक के पद पर तैनात के सुभद्रा कमला शोभारानी ने, विशाखापत्तनम जिले के चोडावरम से येलमानचिली में ट्रांसफर करने के लिए विभाग के एक वरिष्ठ सहायक थोटा राव से रिश्वत के रूप में 10,000 रुपये की मांग की थी।

हालांकि दोनों के बीच 5000 रुपए में बात बनी और सौदे को अंतिम रूप दिया गया। इसके भाद थोटा राव ने एसीबी के अधिकारियों से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। इसके बाद जब थोटा राव पंचायत राज अधिकारी को पैसे दे रहा था उसी समय एसीबी के अधिकारियों ने शोभारानी को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रामनमूर्ति ने कहा कि रिश्वत की रकम जब्त की गई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब ब्यूरो इस मामले की जांच करेगा।

बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के अमरावती में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बेहिसाब संपत्ति रखने के आरोप में ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था। बेहिसाब संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद एसीबी की टीम ने उसके पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें उसके दोस्त और रिश्तेदारों के घर भी शामिल थे जहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों से पता चला है कि रेड्डी एसपीएस नेल्लोर और प्रकाशम जिले में छह लग्जरी घर और दो प्लॉट और 57 एकड़ जमीन का मालिक है। उसके बैंक खातों में करीब 10 लाख कैश और कई गाड़ियों की जानकारी भी एसीबी को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here