लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सीनियर अफसरों की बुलाई बैठक, लोकसभा के नए सदस्यों स्वागत के लिए होगी चर्चा, नई सरकार बनने के बाद जून में होगा पहला सत्र..

0
72

03 मई 2019, नई दिल्ली। लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव अंतिम दौर की तरफ पहुंच रहा है। 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को सात चरणों में संपन्न होने वाले चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। इसके बाद 17वीं लोकसभा का गठन होगा। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित सदस्यों के स्वागत के लिए बैठक बुलाई है।

  • संसद भवन में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नवनिर्वाचित सदस्यों के स्वागत के लिए बैठक बुलाई है।
  • इस बैठक में लोकसभा सचिवालय के सीनियर अफसर शामिल होंगे।
  • इस बैठक में लोकसभा के सदस्यों के दिल्ली आने, रहने तथा संसद भवन में उनके आने-जाने की व्यवस्था आदि पर चर्चा होगी।
  • नए सांसदों के लिए एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी और उनके रुकने का इंतज़ाम होगा।
  • संसद में सुरक्षा नियमों की जानकारी भी सांसदों को दी जाएगी।
  • स्पीकर सुमित्रा महाजन लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं। ऐसे में सुमित्रा महाजन 17वीं लोकसभा में स्पीकर की भूमिका में नजर नहीं आएंगी।
  • हालांकि, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति तक वह इस भूमिका में रहेंगी।
  • देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का चुनाव होगा।
  • मौजूदा एनडीए सरकार पीएम मोदी की अगुवाई में चुनावी समर में उतरी है।

17वीं लोकसभा का पहला सत्र जून के पहले सप्ताह में

  • बता दें कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र जून के पहले सप्ताह में शुरू होगा।
  • इसमें प्रोटेम स्पीकर चुने गए सांसदों को शपथ दिलाएंगे और फिर नए स्पीकर की नियुक्ति होगी।
  • इसके बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का परिचय कराएंगे।
  • सोलहवीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है। संसद के केंद्रीय कक्ष की सफाई का काम जोरों पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here