OMG: कोरोना पॉजिटिव शख्स ही बांट रहा था मास्क और सेनेटाइजर… कोरबा जिला प्रशासन का वालेंटियर बनकर कर रहा था काम.. दो विधायक के साथ भी धूमता दिखाई दिया..फेसबुक पर लिखा- ‘जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे’…

0
196

कोरबा 13 अप्रैल, 2020। ये खबर सिर्फ आपको जानकारी देने नहीं ब्लकि इस बात का एहसास कराने के लिए काफी है कि आपके आसपास कौन शख्स कोरोना से संक्रमित या नहीं। इस बात का अंदाजा आप नहीं लगा सकते है। जिस जिले में अबतक 23 कोरोना पॉजीटिव मिले है। वहां एक कोरोना पॉजिटीव शख्स ने घूम-घूम कर जरुरत की सामान बांटी। दरअसल सूत्रों से खबर मिली है कि कोरोना पॉजेटिव मरीज इलाके में लोगों को मास्क और सेनेटाइज बांट रहा था। शख्स कोरोना संक्रमित वार्ड की महिला पार्षद का पति बताया जा रहा है। वो शख्स जिला प्रशासन का वालेंटियर बनकर इलाके में काम कर रहा था। कमाल की बात ये है कि सोशल मीडिया और कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कोरोना पॉजेटिव मिला वो शख्स कुछ विधायकों के साथ भी घूम रहा था।

अब उस शख्स ने कोरोना बांटा या फिर लोगों से वो कोरोना संक्रमित हुआ, इस बारे में तो मालूम नहीं, लेकिन अब कांग्रेस के कुछ विधायकों के क्वारंटाईऩ में रहना पड़ सकता है। मरीज की रिपोर्ट रविवार को पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स में भर्ती होने से पहले वो इलाके में घूम रहा था, पाली तानाखार और कटघोरा के विधायकों के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रही है।

तस्वीरों में वो विधायक के साथ मास्क बांटते नजर आ रहा है। कमाल की बात ये है कि उस शख्स ने खुद फेसबुक पर एम्स जाने की तस्वीर पोस्ट की है। कमेंट बाक्स में उसने लिखा है.. “जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे”