भारत में ओमिक्रॉन की तेज हुई रफ्तार, 200 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, मचा हड़कंप…..

0
350

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर 2021। कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। राजधानी दिल्ली में 54 मामले सामने आ चुके हैं, यानी हर 4 में से 1 मरीज यहीं मिल रहा है। हालांकि, राहत की बात ये भी है कि 200 में से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 पहुंची

देश में ओमिक्रॉन अब तेजी से फैलने लगा है। आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 200 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है।

देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है। बीते दिन देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए और 453 मरीजों की मौत हुई। कोरोना के नए मामले रविवार की तुलना में 18.8% कम हैं। सबसे ज्यादा 2,230 केस और सबसे ज्यादा 419 मौतें केरल में हुई हैं। एक्टिव केसेस की संख्या में भी कमी आई है. फिलहाल देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 79,097 है।

महाराष्ट्र में 31, दिल्ली में 12 मरीज ठीक

देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन राहत की बात ये भी है कि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक 54 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 31 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली में अब तक 28 मरीज मिले हैं, जिसमें से 12 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।