रमन सिंह के भुखमरी के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- गलत बातों को तूल दे रही हैं भाजपा.. जय-वीरु की जोड़े के सवाल पर क्या कहा.. पढ़ें..

0
473

रायपुर 2 जुलाई, 2020। सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस में हरदेव आत्मदाह की कोशिश मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के भुखमरी के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह अपने पिछले 15 सालों के कार्यकाल देखें। उसके बाद बात करें। सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को सलाह भी दे दी । उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। ताकि 15 साल मुख्यमंत्री रहे उनका लाभ केंद्र को मिल सके। लेकिन डॉ. रमन यहां से बाहर ही नहीं निकल पाए है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर यहां है तो रमन सिंह के अपने अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलना चाहिए। यदि वे आलोचना भी करते हैं तो उसे हम सुझाव के रूप में लेते हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि भुखमरी जैसी प्रदेश में कही कुछ नहीं है। भाजपा अनावश्यक गलत बातों को तूल दे रही है।

जय वीरु की जोड़े पर भूपेश बघेल बोले ऐसी कोई बात नहीं.. सभी मंत्री एक समान है। अगर गलतफहमियां हो तो उसे दूर कर लेना चाहिए। जाहिर सी बात ये सवाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर की गई। पत्रकार ने पूछा कि आखिर चुनाव के वक्त दोनों जय वीरु की तरफ काम करते थे। उसके बाद अभी अचानक इस तरह की दूरिया कैसे आ गई।

सीएम भूपेश बघेल ने हरदेव आत्मदाह की घटना को लेकर कहा कि हरदेव के घर पर पर्याप्त चावल है। उसे मनरेगा से काम मिल रहा था। इसके अलावा हरदेव और उनके परिवार को सभी योजनाओं का लाभ भी मिला। उन्होंने ये भी कहा कि मुझसे मुलाकात के लिए आवेदन नहीं दिया था। और ना किसी से संपर्क की थी। इसलिए मिलने की अनुमति नहीं मिली।