मेयर देवेंद्र की पहल पर सस्ते दर पर मिल रहा कनेक्शन, 9935 लोगों ने लगवाया अपने घरों में नल, सबसे ज्यादा रिसाली, छावनी और जोन-1 के लोगों ने लिया लाभ…आपको कैसे होगा फायदा, जानिए…

0
121

18 जुलाई 2019, भिलाई। हर घर में नल और हर परिवार को भरपूर पानी मिले। लोगों के इस सपने को पूरा करने के लिए मेयर देवेंद्र यादव ने नई पहल की है। भिलाई पूरे प्रदेश का पहला शहर है जहां किस्त में राशि जमा करके नल कनेक्शन दिया जा रहा है। यही नहीं पिछले सालों की अपेक्षा नल कनेक्शन की फीस भी घटा दी गई। मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के इस पहल से एक ओर जहां शहर की जनता में काफी खुशी और उत्साह का माहौल है। वहीं दूसरी ओर शहर की जनता मेयर के इस पहल का खूब लाभ उठा रहे है। 

निगम के अधिकारियों की माने तो बीते मात्र 3 माह में भिलाई में रिकार्ड तोड नल कनेक्शन दिया गया है। निगम प्रशासन के एक रिपोर्ट के मुताबिक हर घर में नल कनेक्शन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। लोग आवेदन कर अपने घरों में नल लगा रहे है। बीते करीब 3 माह में पूरे नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को मिलाकर करीब 9935 नल कनेक्शन दिए गए है।

यह इस लिए संभवन हो पाया है क्योकि मेयर देवेंद्र यादव की शहर सरकार ने एमआईसी में जनहित में फैसला लिया। हर घर में 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए निजी नल कनेक्शन मात्र 100 रुपए में रहे रहे हैं। हर माह 100 रुपए की किस्त जमा करना होगा। ऐसा 20 माह तक किस्त देना होगा। इसी प्रकार जो करदाता है वे लोग 250 रुपए की प्रतिमाह की कस्ति देकर नल कनेक्शन लगवा सकते हैं।लोगों की मांग पर मात्र 130 रुपए निगम में जमा कराने के बाद नल कनेक्शन दे रहे हैं। यही नहीं बांकि की राशि को लोग किस्त में निगम में जमा करा सकते हैं। किस्त की सुविधा देने से गरीब लोग, रोजी मजदूरी करने वाले लोगों को अपने घर में नल लगाने में काफी सुविधा व लाभ मिल रहा है। 

निगम क्षेत्र में कुल 50580 नल कनेक्शन देना है 

जोन         नल लगे        

जोन 1         3028

जोन 2         1154

जोन 3        3

जोन4         2093

जोन6        3657

कुल         9935 

ऑन लाइन करना होगा आवेदन

निगम के इंजीनियरों ने बताया कि नल कनेक्शन लेने के लिए पहले लोगों को अपने जोन कार्यालय में जाना होगा। 30 रुपए देकर ऑन लाइन आवेदन करना है और 100 रुपए हितग्राही अनुदान राशि के रूप में जमा करना है। इसके बाद निगम प्रशासन ने जिस एजेंसी को अमृत मिशन फेस 2 के तहत नल लगाने का ठेका दी है। वह एजेंसी आवेदनकर्ता के घर में नल लगाएगा। बाकि की राशि लोग अपने सहूलियत के हिसाब से कस्ति में जमा कर सकेंगे।

6 हजार को घटाकर मात्र 2 हजार कर दिए

मेयर व भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव की सरकार ने शहर की जनता को राहत देने के लिए बड़ी पहल की है। पहले नल कनेक्शन लगाने के लिए कुल 6 हजार रुपए जमा करने पड़ते थे वो भी एकमुस्त। लेकिन अब शहर सरकार ने इस राशि को 6 हजार से घटाकर मात्र 5 हजार रुपए कर दिया है। वहीं जो कर दाता नहीं है उन्हें मात्र 2 हजार रूपए यह सुविधा मिल जाएगा। इतना ही नहीं वे इस राशि को आसान कस्तिों में भी दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here