कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राजधानी में गृहमंत्री की हाईलेवल मीटिंग, बढ़ते अपराधों पर बिफरे ताम्रध्वज साहू, कहा- अपराधों पर लगाएं लगाम

0
96

02 फरवरी 2019, रायपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सिविल लाइन कंट्रोल रूप में हाईलेवल मीटिंग ली। बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी समेत पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बता दे राजधानी रायपुर में कल रात सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट की घटना हुई थी। जिसे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लिया है। बिगड़ी कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर रेंज आईजी, एसपी समेत सभी राजपत्रित अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।

गृह मंत्री ने अफसरों से दो टूक कहा, राजधानी में अपराध बढ़ता जा रहा है, लगता है यहां पुलिस का कंट्रोल खतम हो गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द-से-जल्द पकड़ा जाना सुनिश्चित करें।
लगातार घटनाओं और राजधानी की पुलिसिंग को लेकर गृहमंत्री की नाराज़गी यहीं नही रुकी,उन्होने कहा – “यह कैसे हो रहा है.. क्यों हो रहा है.. अपराध और अपराधियो पर लगाम कसिए.. यह वह स्थिति है जो स्वीकार्य नही है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here