विश्व आदिवासी दिवस पर CM भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- हमने आदिवासियों की आशाओं को पूरा करने का महाअभियान शुरु कर दिया..

0
83

रायपुर 9 अगस्त, 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम भूपेश ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार की बागडोर संभालन के साथ हमने कहा था कि सबसे पहले आदिवासियों का विश्वास जीतेंगे और आदिवासी अंचलों में ऐसे काम करेंगे जिससे उनकी जिंदगी सरल हो। वह सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों भागीदारी निभाते हुए राज्य और राष्ट्र की मुख्य धारा में सम्मान के साथ अपने को जोर सकें। मुझे खुशी है कि हम कम समय में ठोस मुकाम पर पहुंचे हैं। हमने आदिवासियों की आशाओं को पूरा करने का महाअभियान शुरू कर दिया है।

  • मुख्मंत्री भूपेश ट्वीट कर कहा कि हमनें आदिवासियों को अधिकार दिलाने वादा निभाया।
  • लोहंडीगुड़ा में अदिवासियों की 4200 एकड़ जमीन वापस की।
  • देश में सबसे ज्यादा तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक 4000 मानक बोरा।
  • बस्तर एवं सरगुजा में कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन।
  • वहीं अब बस्तर में बनेगा आदिवासी संग्रहालय बनाया जाएगा।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कोण्डागांव और रायपुर में आयोजित कायक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह कोण्डागांव पहुंचेंगे और वहां विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर रायपुर पहुंचेंगे और बूढ़ातालाब के पास इंडोर स्टेडियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here