प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार अनियमित कर्मचारी कैबिनेट बैठक में कुछ ना मिलने से हुए निराश, अनिश्चितकालीन आंदोलन की दी चेतावनी…

0
984

रायपुर, 23 नवम्बर 2021। प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार अनियमित कर्मचारी कैबिनेट बैठक से आस लगाए बैठे थे, बैठक में उनके संबंध में कोई निर्णय ना लिए जाने से उनमें गहरी निराशा व्याप्त है जो शनैः शनैः आक्रोश में परिवर्तित हो रही है। ज्ञातव्य हो कि भूपेश सरकार के चुनावी वादों में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का भी वादा था, जो आज तक अपूर्ण है ।

छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने कहा कि सरकार हमें बड़े आन्दोलन की ओर धकेलना चाहती है, हमने बार-बार अनुनय-विनय से सरकार को उसका वादा याद दिलाया है लेकिन सोई सरकार जागने का नाम नहीं ले रही है। पूरे देश ने देखा कि किस तरह किसानों के आंदोलन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुका कर तीनों कृषि कानून वापस वापस लेने पर मजबूर किया । क्या छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी भी अनियमित कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन का इंतजार कर रहे हैं ? क्या वो भी सैकड़ों किसानों की मौत की तरह सैकड़ों अनियमित कर्मचारियों की संघर्ष करते हुए मौत देखना चाहते हैं ? अगर ऐसा है तो हम इसके लिए भी तैयार हैं,

और अपने अनियमित साथियों के लिए क़ुरबानी देने से पीछे नहीं हटेंगे।

गढ़पाले ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप सरकार जल्दी से जल्दी अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण सुनिश्चित करें अन्यथा छत्तीसगढ़ में भी 30 जनवरी से किसान आंदोलन की तरह अनियमित कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा।