जम्मू-कश्मीर में ‘बंगस आवाम मेला’ का आयोजन, Article 370 हटने की पहली वर्षगांठ पर स्थानीय लोगों ने मनाया जश्न..

0
402

जम्मू – कश्मीर। सरकार ने ठीक आज ही के दिन कश्मीर के कई जिलों से अनुच्छेद 370 हटाया था। जिसके बाद कश्मीर के लोगो को मानों एक नया जीवन मिला था। 370 हटाए जाने के बाद कश्मीरियों ने शांतिपूर्व एक वर्ष पूर्ण कर लिया है , जिसकी ख़ुशी में कश्मीर में पहली वर्षगांठ पर जश्न का आयोजन किया गया | हंदवाड़ा के लोगों ने इस अवसर पर दो दिवसीय ‘बंगस आवाम मेला’ का आयोजन किया है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने कहा-“जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की पहली वर्षगांठ के चारों ओर एक झूठी कहानी बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों को खारिज करते हुए, कश्मीरियों ने मंगलवार को हंदवाड़ा में बंगस आवाम मेला का आयोजन किया।”

जिस मेले में कुपवाड़ा, टंगडार और हंदवाड़ा से सैंकड़ों गुर्जर, बकरवाल सहित अन्य नागरिक शामिल हुए थे। मेले में पहले दिन विलेज गेम्स का आयोजन किया गया था जिसमें गुर्जर-बकरवाल समुदाय के बीच हॉर्स रेसिंग, भेड़ शेफर्डिंग चैलेंज, टग ऑफ वॉर और वुड चॉपिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। मेले में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिससे की लोगो के स्वास्थ का भी ध्यान रखा जा सके |


प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि समुदाय के सदस्यों के अनुरोध पर ही इस मेले को दो दिन तक आयोजित किया गया था। स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट्स की ओर से समुदाय के लिए इस अवसर पर नि:शुल्क पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन बंगस घाटी के सुदूर क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को दवाओं के साथ बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया था।

डॉक्टरों द्वारा 49 बच्चों सहित 679 रोगियों को उपचार, सलाह और मुफ्त दवाएं दी गईं। पशु चिकित्सा शिविर ने 135 पशुओं को चिकित्सा सहायता प्रदान की। वही इस उत्सव कड़ी में दूसरे दिन गुर्जर समुदाय ने लोक गीतों का प्रदर्शन किया, गया वही स्थानीय बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य पर अपनी प्रस्तुति देते हुए देश प्रेम की भावना को प्रकट करते दिखे इसके अलावा, हंदवाड़ा कुडो एसोसिएशन ने फिनाले में कराटे का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का समापन समुदाय द्वारा राष्ट्रगान और सेना को लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद देने के साथ हुआ।