अरब सागर में चीनी नौसेना के साथ देखी गईं पाक पनडुब्बियां

0
101

नई दिल्ली: | पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) चीन की गलबहियां किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान को चीन हथियार के तौर पर नजर आता है जिसका इस्तेमाल वो भारत के खिलाफ करता रहा है। भारत के साथ तनाव के बीच चीन की घेरेबंदी अंतरराष्ट्रीय (internationally)स्तर पर हुई है तो चीन भी यह दिखाना चाहता है कि उसके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है। हाल ही में कुछ सैटेलाइट तस्वीरें (photos) सामने आई है जिससे पता चलता है कि पाकिस्तानी (Pakistani Navy) नौसेना ने हाल में ही अपनी एक पनडुब्बी (submarines) को चीनी नौसेना के युद्धपोतों के बीच कराची में तैनात किया था।

अगोस्ता 90-बी तैनात
फोर्ब्स के मुताबिक पहले यह दावा किया गया था कि चीनी युद्धपोतों के साथ उसकी पनडुब्बी भी कराची बंदरगाह पहुंची हैं। लेकिन, अब सैटेलाइट इमेज से यह साफ हो गया है कि चीनी युद्धपोतों की रक्षा के लिए पाकिस्तान ने अपनी हमलावर पनडुब्बी (submarines) अगोस्टा-90 बी को तैनात किया था। अगोस्टा-90 बी (Agosta-90B )टाइप की पनडुब्बी का संचालन एशिया में सिर्फ पाकिस्तान और मलेशिया ही करते हैं। फ्रांस (France) से पाकिस्तान ने इस पनडुब्बी को खरीदा था और यह परमाणु मिसाइल बाबर-3 को लॉन्च करने में सक्षम है।