एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर की रात भर फायरिंग, सेना के 7 जवान जख्मी..

0
77

27 फरवरी 2019, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक को अंजाम दिए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान अपना गुस्सा सीजफायर तोड़कर निकाल रहा है। जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग जारी है। पूरी रात पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग की और न केवल सेना के बंकर को निशाना बनाया बल्कि स्थानीय लोगों के घरों को रिहाइशी इलाकों का टारगेट किया।

  • एएनआई के मुताबिक अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में सेना के 7 जवान जख्मी हो गए हैं।
  • जिसमें से 5 को मामूली चोटें आई हैं वहीं 2 जवान घायल हो गए, जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
  • पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग की वजह से पुंछ में कई घरों को नुकसान हुआ है।
  • वहीं सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
  • रजौरी में जिला प्रशासन ने 27 फरवरी को एलओसी से पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी सरकारी और पब्लिक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। – पाकिस्तान की ओर से की जा रही लगातार फायरिंग को देखते हुए यह आदेश डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया है।
  • उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को होने वाली 5वीं, 6वीं और 7वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here