पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे कल्पतरु मल्टीयूटीलिटी सेंटर.. महिलाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों को सराहा और समस्याओं को जाना

0
937

रायपुर 28 जून, 2020। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज सेरीखेड़ी स्थित ‘कल्पतरू‘ मल्टीयूटीलिटी सेंटर पहुंचे। राज्य पंचायत विभाग और महिला स्वयंसहायता समूह द्वारा संचालित इस सेंटर पर कार्य कर रही बिहान रायपुर (उजाला ग्राम संगठन) की महिलाओं ने मुलाकात की। और ‘कल्पतरू‘ मल्टीयूटीलिटी सेंटर में महिलाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। महिलाओं ने इस सेंटर में तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पाद पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को दिखाए और उनके संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने मंत्री सिंहदेव को बताया कि महिलाएं सैनिटाइज़र, चप्पल, फिनाइल, अगरबत्ती, बिस्किट, बल्ब आदि बनाने में प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर रहीं हैं। अपने परिवार और प्रदेश की तरक्की में लगी है। पंचायत मंत्री सिंहदेव ने इन हुनरमंद महिलाओं से मिलकर इनकी कुशलता को सराहा और समस्याओं को भी जाना।

बता दें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत समूहों की महिलाएं इस सेंटर में ग्लिसरीन साबुन, डिजायनर मोमबत्ती, बांस के ट्री गार्ड, अगरबत्ती, फिनायल, फेश वास, मशरूम, मुनगा पावडर से तैयार कुकीज, हर्बल टी, एलईडी बल्ब, स्लीपर, गोबर के गमले, हर्बल गुलाल तथा बांस, गोबर, सब्जी के बीज और ग्लिसरीन सोप से डिजायनर राखियां तैयार कर रही हैं।

कोरोना संकट के काल में सेंटर की महिलाओं द्वारा सेनेटाईजर, कोरोना से बचाव के लिए फेश सील्ड, तीन लेयर वाले कॉटन के मास्क, मेडिकल गाउन और हाल ही में पीपीई किट तैयार करना शुरू किया गया है। सेरीखेड़ी सेंटर की महिलाओं ने क्वारेंटाईन सेंटर में रूके मजदूरों के लिए कोरोना सुरक्षा किट भी तैयार किए, जिनका उपयोग रायपुर के क्वारेंटाईन सेंटरों में किया गया। इस किट में सेनेटाईजर, साबुन, मास्क आदि सामग्री शामिल की गई थी।