विकासखंड में दिखी पंचायत सचिव की दबंगई! ग्राम पंचायत बलंगी का सचिव ने हटाए ग्रामीणों के मतदाता सूची से नाम

0
129

बलरामपुर (आकाश साहू)। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बलंगी में पदस्थ सचिव रविचरण वैश्य के द्वारा ग्रामीणों को कुछ बातों को लेकर हुए विवाद में सचिव रवि चरण वैश्य ने ग्रामीणों को धमकाते हुए मतदाता सूची से नाम हटाने की धमकी दी। जिस को ग्रामीणों ने उस वक्त हल्के में लिया परंतु जैसे ही मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ और ग्रामीणों ने मतदाता सूची को देखा तो सचिव के धमकी के अनुरूप ही मतदाता सूची से ग्रामीणों के नाम गायब थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा वाड्रफनगर में जन सुनवाई के दौरान रखी गई परंतु ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा जिसको लेकर ग्रामीणों ने बलरामपुर जिला कलेक्टर एवं जिला रिटर्निंग ऑफिसर से इसकी शिकायत की जिसको कलेक्टर बलरामपुर संजीव कुमार झा ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल संज्ञान लेकर उपरोक्त ग्रामीणों के शिकायतों के अनुरूप जांच कराकर जांच में ग्रामीणों के नाम सही पाए गए ।
जिनको तत्काल रिटर्निंग ऑफिसर वाड्रफनगर तहसीलदार रामराज को निर्देशित कर नाम जोड़ने का आदेश दिए जिस पर शिकायतकर्ता ग्रामीणों का नाम जोड़ते हुए दोषी सचिव के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने की बात कही