पैराग्लाइडिंग के दौरान नहीं खुला पैराशूट.. 20 हजार फीट की ऊंचाई से गिरने से टूरिस्ट की मौत..

0
145

30 सितंबर 2019 टोरंटो। पूर्वी अफ्रीका के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल माउंट किलिमंजारो में एक भयानक दुर्लभ हादसा हो गया। तंजानिया में स्थित इस चोटी से कनाडा के एक पर्यटक ने छलांग लगाई, लेकिन पैराशूट नहीं खुलने से उसकी मौत हो गई। तंजानिया राष्ट्रीय उद्यान के वरिष्ठ सहायक संरक्षण आयुक्त पास्कल शेलुटेट ने बताया कि 51 वर्षीय जस्टिन कायलो ने पहाड़ी से छलांग लगाई थी, लेकिन पैराशूट नहीं खुलने की वजह से उनकी मौत हो गई।

  • दोदोमा (तंजानिया). पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में किलिमंजारो पहाड़ पर पैराग्लाइडिंग के दौरान कनाडा के एक टूरिस्ट की मौत हो गई।
  • बताया जा रहा है कि टूरिस्ट का पैराशूट नहीं खुला था, जिसकी वजह से वह काफी ऊंचाई से सीधे जमीन पर जा गिरा
  • बता दें कि माउंट किलिमंजारो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है. समुद्र से इसकी ऊंचाई करीब 6 हजार मीटर (20 हजार फीट) है
  • तंजानिया नेशनल पार्क्स (TANAPA) अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
  • TANAPA के सीनियर असिस्टेंट कंजर्वेशन कमिश्नर पास्कल श्ल्यूटेट के मुताबिक, कनाडा के 51 वर्षीय जस्टिन किलो ने 20 सितंबर को किलिमंजारो की चढ़ाई की थी.
  • वो पैराग्लाइडिंग के जरिए इससे नीचे उतरना चाहते थे.