पतंजलि ने बनाई कोरोना की दवाई… 100 फीसदी मरीज ठीक होने का किया दावा…

0
496

नई दिल्ली 23 जून, 2020। पतंजलि के बाबा रामदेव ने कोरोना पर दवा बनाने का दावा किया है. मंगलवार को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कोरोनिल दवा की लॉन्चिंग की. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दवा का हमने दो ट्रायल किया था. पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल.। खास बात है कि इस दवाई को लोग घर बैठे ही मंगा सकेंगे। दवाई की डिलिवरी के लिए Orderme app  लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने ‘दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट’ नाम की आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की।

Orderme ऐप अगले हफ्ते लॉन्च होगा। इस ऐप के जरिए कोरोना की दवा कोरोनिल के अलावा पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट्स मिलेंगे। रामदेव बाबा ने बताया कि हमारा दूसरी कंपनियों के प्रॉडक्ट्स को भी इस प्लैटफॉर्म के तहत लाने का प्लान है। यह एक फ्री ऐप होगा, जो ऐंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।