पठानकोट में आतंकी हमले का मिला इनपुट, हाई अलर्ट जारी.. आतंकियों के निशाने पर कई बड़े नेता.. अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई गई..

0
41

पठानकोट 11 अक्टूबर, 2019। पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के मद्देनजर पठानकोट के सभी विभागों को इमरजेंसी के दौरान तैयार रहने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को खाली करवाया है।

पंजाब में आंतकी हमले के खतरे के कारण सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। पठानकोट में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन और पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।

जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी विभागों को अपनी इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिया। दूसरी ओर, पाकिस्‍तानी ड्रोन मामले में गिरफ्तार नौ खालिस्‍तानी आतंकियों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आतंकियों ने एक हिटलिस्‍ट बनाई है और इसमें कई बड़े नेताओं व धार्मिक हस्तियों के नाम हैं।

बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों को पठानकोट में फिर बड़ा आतंकी हमले की साजिश का इनपुट मिला है। इसके बाद से पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन सहित सभी संवेदनशील जगहों की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने सभी विभागों को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। वाहनों को चेकिंग के बाद ही जाने दिया जा रहा है। विभिन्‍न मार्गों के प्रमुख बिंदुओं पर पंजाब पुलिस के जवान तैना‍त हैं। कुछ निजी स्कूलों से उनकी बसों को भी जरूरत पडऩे पर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस पूरे जिले में खासकर सीमांत क्षेत्रों में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। इस सर्च ऑपरेशन के लिए जालंधर सहित पंजाब के कई जिलों से अतिरिक्त फोर्स पठानकोट बुलाई गई है।