सुशांत सिंह केस की जांच करने गए पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने किया क्वारंटाइन मुक्त

0
148

रायपुर | सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटीन से छोड़ दिया है। विनय तिवारी आज ही पटना वापस लौट सकते हैं। विनय तिवारी को उस समय जबरन क्वारंटीन कर लिया था जब वो सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंचे थे। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या की जांच को अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपने हाथ में ले लिया है जिसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त करने की अनुमति दे दी है।

किया गया था क्वारंटीन

2 अगस्त को मुंबई पहुंचने के तुरंत बाद बीएमसी द्वारा विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में भेज दिया था। जिसके बाद मुंबई से लेकर बिहार तक काफी हंगामा देखने को मिला था औऱ एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप हुए थे। बाद में इस मामले की जांच के लिए बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है। विनय तिवारी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था।