घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद पटवारी सस्पेंड, . नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे रुपए और 50 फीसदी हिस्सेदारी, पढ़े पूरी खबर …

0
465

बिलासपुर। पटवारी पर कार्य में लापरवाही के चलते निलंबन की कार्यवाही की गई है। एसडीएम ने पटवारी अनिकेत साव को शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है। घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी पटवारी ने किसानों की जमीन के नामांतरण और फौती की एवज में रुपए मांगे थे। रुपए देने के बाद किसानों से उनकी जमीन में भी 50 फीसदी हिस्सेदारी मांग रहा था। किसान ने इस बातचीत का ऑडियो रिकार्ड कर लिया।

मामला बेलगहना तहसील के हल्का नंबर 8 का है। ऑडियो वायरल होने के बाद मामले की शुरुआती जांच के बाद SDM ने पटवारी अनिकेत साव को सस्पेंड कर दिया है। अपने आदेश में SDM ने कहा है कि ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों से शिकायत मिली थी। ऑडियो क्लिप भी उनकी ओर से सौंपा गया। इसमें फौती, नामांतरण, भूमि के बंटवारे, क्रय-विक्रय के लिए पार्टनशिप की बात कही जा गई है। निलंबन के दौरान उन्हें रतनपुर मुख्यालय भेज दिया गया है। बता दे बिलासपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे का निर्माण होना है। इस प्रस्तावित हाईवे के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।