उत्तर छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द मिलेगी हवाई सेवा की सौगात.. केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने विमानन मंत्री से की मुलाकात…

0
87

11 जून 2019, अम्बिकापुर। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद रेणुका सिंह ने सरगुजा संभाग में सुविधा बढ़ाने के लिए पहला कदम उठाया। उन्होंने हवाई सेवा की सौगात दिलाने के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से नई दिल्ली में मुलाकात की। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने सरगुजा में नियमित उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार दरिमा हवाई पट्टी से विमान सेवा शुरू कराने की मांग की है।

  • अम्बिकापुर से 12 किलोमीटर दूर दरिमा हवाई पट्टी में डीजीसीए के निर्देशों के अनुरूप सारी सुविधाएं विकसित की जा चुकी है।
  • नियमित उड़ान के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन भी किया जा चुका है, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी नही हो सकी है।
  • बताया जा रहा है कि घरेलू विमान सेवा के लिए दरिमा हवाई पट्टी को तैयार किया गया था।
  • एयर ओडिशा को इसका ठेका मिला था, लेकिन जिन शर्तों के साथ एयर ओडिशा से अनुबंध हुआ था उसका पालन नही हो सका।
  • जिससे एयर ओडिशा से हुए करार को रद्द कर दिया गया है।
  • नई एयरलाइंस कंपनी से अनुबंध के लिए उधा स्तर पर निविदा जारी की जा चुकी है।
  • उड़ान के लिए लगभग सारी तैयारी पूरी हो जाने के बावजूद दरिमा में अभी भी सिर्फ वीवीआईपी को लेकर ही हेलीकाप्टर व प्लेन उतर रहे है ऐसी परिस्थिति में नियमित विमान सेवा को लेकर मामला अधर में लटका हुआ है।
  • सोमवार की देर शाम सरगुजा संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सरगुजा के दरिमा स्थित हवाई अड्डा से विमान सेवा शीघ्र शुरू करने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर देश के केंद्रीय नागर विमानन मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात की।
  • छत्तीसगढ़ से इकलौती केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने दूरभाष पर चर्चा के दौरान बताया कि नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समक्ष उन्होंने उड़ान योजना के तहत चयनित दरिमा हवाई अड्डे को लेकर विस्तृत चर्चा की और सरगुजा की भोैगोलिक विषमता समेत हर बिंदुओं से अवगत कराते हुए दरिमा हवाई अड्डा से छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर, झारखंड की राजधानी रांची, झारसुगुड़ा, उड़ीसा और वाराणसी समेत अन्य स्थानों तक नियमित विमान सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर पत्र भी सौंपा है।
  • उन्होंने बताया कि नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से हुई चर्चा काफी सकारात्मक रही और उन्होंने शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here