सूरत में आसमान से बरसे ‘सोने’ के बिस्किट, बीनने के लिए दौड़ पड़े लोग!…

0
100


गुजरात के सूरत शहर के एक गांव में सोने की बरसात हुई और लोग सोना बीनने के लिए घर से निकल कर सड़क पर आ गए. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बीती रात से सूरत हवाई अड्डे के पास डुम्मस गांव के लोगों को कुछ ऐसी चीज़ें मिल रही हैं जो दिखने में हुबहू सोने जैसी हैं. (इनपुट : गोपी घांघर )


सोने जैसी दिखने वाली ये धातु क्या है सड़क पर और आस पास की झाड़ियों में ये कहां से आई है यह पता नहीं है. मगर ये चीज़ जिसके भी हाथ लग रही है वो इसे सोना समझ कर अपने साथ ले जा रहा है.


सोना मिलने की बात गांव में आग की तरह फैली. लोग सोना बीनने के लिए डुम्मस गांव उमड़ने लगे. यहां तक की रात के वक्त में लोग यहां टॉर्च लेकर सोना ढूंढ रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि रात के वक्त कुछ लोग यहां से पैदल गुजर रहे थे तभी उन्हें ये चमकने वाली चीज मिली.


उन्होंने गांव के बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी और यहां पर लोग इस सोने जैसी चमकने वाली चीज को ढूंढने के लिए निकले हैं. कुछ लोगों का कहना है की ये चमचमाती चीज सोना है या पीतल यह किसी को पता नहीं है. जबकि कुछ लोग इसे सोना मान कर यहां ढूंढ रहे हैं.


यहां पर सोना खोजने आए सूरत के मोहन भाई का कहना है कि यहां पर कल रात को कुछ लोगों को सोना मिला था, जिस के बाद सब को धीरे-धीरे यह बात पता लगी. मैं भी यहां सोना ढूंढने के लिए आया हूं. लेकिन मुझे अभी तक कुछ मिला नहीं है. दिलचस्प बात ये है कि ये सोना है या फिर पीतल ये अभी तक किसी को पता नहीं है. लेकिन लोग अब सोना ढूंढने के लिए बड़ी तादाद में यहां आ रहे हैं.