ट्राईबल डांस फेस्टिवल के आखरी दिन देर रात तक झूमे लोग.. छत्तीसगढ़ के कलाकारों के परफॉर्मेंस के बाद हुआ समापन.. देखें खास तस्वीरें..

0
75

रायपुर 29 दिसम्बर, 2019। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन भी रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों को देर रात तक बांधे रखा। दर्शकों और समापन समारोह में शामिल होने आए अतिथियों ने देर रात तक छत्तीसगढ़, दूसरे राज्यों एवं विदेश से पहुंचे दलों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्यों का आनंद लिया।

महोत्सव में विजेता दलों को पुरस्कार वितरण के बाद झारखंड के छाऊ नृत्य, लद्दाख के विवाह नृत्य, गुजरात के सिद्धिधमाल, केरल के तय्यम नृत्य, त्रिपुरा के संगराई, ममिता व होजगिरी नृत्यों के साथ ही थाईलैंड, यूगांडा और बेलारूस की प्रस्तुतियों ने लोगों को देर रात तक बांधे रखा।