लोगों की आस्था के केन्द्र धार्मिक स्थल और मंदिरों को सशर्त खोलने दी जाए अनुमति: संदीप साहू

0
113

रायपुर 27 मई, 2020। साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष संदीप साहू ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए आस्था के केंद्र धार्मिक स्थल एवं मंदिरों को अविलंब खोला जाए। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति में दिन की शुरुआत ही शंख एवं घंटियों की आवाज तथा मंत्रों से होती है। यहां सभी धर्मों के मानने वाले लोग विभिन्न अवसरों पर नियमित रूप से ईश्वर के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं। जब लॉक डाउन शुरू हुआ तब केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए समस्त कार्यालयों दुकानों एवं मंदिरों को बंद करने का आदेश जारी किया। लेकिन जैसे-जैसे लाक डाउन में ढील दी गई वैसे वैसे दुकानों, कार्यालयों के खुलने का क्रम शुरू हुआ।

संदीप साहू ने आगे कहा कि आज छोटी से छोटी दुकानें खुलने लगी है। ऐसे में अब यह आवश्यक हो जाता है कि लोगों की आस्था का केंद्र धार्मिक स्थल एवं मंदिरों को भी नियमों के तहत खोला जाए ताकि देश एवं प्रदेश के करोड़ों श्रद्धालु अपने इष्ट देव व मंदिरों के दर्शन पूजन कर सके। हमारा देश धर्म और संस्कृति प्रधान देश है। जब सभी दुकान कार्यालय खुलने लगे हैं तो धार्मिक स्थलों को भी अविलंब शुरू किया जाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग को अनिवार्य किया जाए एवं सभी मंदिरों को पहले सैनिटाइज किया जाए। श्री साहू ने आगे कहा कि देश के करोड़ों लोगों की जीवन चर्या एवं भावनाएं धार्मिक क्रियाकलाप एवं एवं रीति-रिवाजों से जुड़े हुए हैं । ऐसे में केंद्र सरकार से मांग है कि वे सभी धार्मिक स्थल एवं मंदिरों में लगे प्रतिबंध को हटाकर इसे तत्काल खोलें।