कामधेनु कैंपस को ग्रीन करने कुलपति संग छात्रों और स्टॉफ ने लगाया पौधा, सभी ने लिया संरक्षण का संकल्प…

0
66


06 जून 2019, भिलाई। छतीसगढ़ कामधेनु  विश्वविद्यालय, दुर्ग के बालक एवं बालिका छात्रावासों  में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी कुलपति  डॉ.एन. पी. दक्षिणकर जी द्वारा छात्र-छात्राओं को पर्यावरण का महत्व बताया गया।  

उन्होंने हर एक छात्र को कम से कम एक पौधा लगाकर उसके रक्षा कर देखभाल करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि बढते वैश्विक तापमान पर काबू पाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम में कुलसचिव डा. पवन कुमार मरकाम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ ए.के.त्रिपाठी, डॉ ओ.पी.मिश्रा, पशु चिकित्सा एवं  पशुपालन महाविद्यालय  के अधिष्ठाता डॉक्टर एस.पी.तिवारी, डॉ.नितिन गाडे एवं दीप सारस्वत भी सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here