लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, बोले जब खुद में सामर्थ्य होगा तभी कर सकेंगे विश्व कल्याण

0
110

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार तिरंगा फहराया। इसके साथ ही पीएम ने देश को सम्बोधित किया। उन्होंने किले के प्राचीर से भारत को आत्मनिर्भर बनाने का ऐलान किया।

केवल शब्द नहीं रहा आत्मनिर्भर
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है. ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है.

विश्व कल्याण जरूरी
आज दुनिया इंटर-कनेक्टेड है. इसलिए समय की मांग है कि विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत को योगदान बढ़ाना चाहिए, इसके लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना ही है. जब हमारा अपना सामर्थ्य होगा तो हम दुनिया का कल्याण भी कर पाएंगे. आज देश अनेक नए कदम उठा रहा है, इसलिए आप देखिए स्पेस सेक्टर को खुला कर दिया, देश के युवाओं को अवसर मिल रहा है. हमने कृषि क्षेत्र को बंधनों से मुक्त कर दिया. हमने आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्रयास किया है.