कोरोना के मुद्दे पर होममेड मास्क पहनकर पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, PM बोले- मैं 24*7 उपलब्ध हूं.. CM भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू रहें मौजूद..

0
104

रायपुर, 11 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक के दौरान पीएम मोदी होममेड मास्क पहने दिखाई दिए। समीक्षा बैठक के दौरान पीएम मोदी ने तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं 24*7 उपलब्ध हूं।’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कान्फ्रेंस में शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।

पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री किसी भी वक्त कोरोना वायरस के मद्देनजर मुझसे बात कर सकते हैं और अपना सुझाव दे सकते हैं। हमें कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ कोरोना के खिलाफ लड़ना है। इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी ब्योरा पेश किया। अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के मुद्दे पर बात की।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि पूरी हो रही है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि लॉकडाउन का समय आगे बढ़ाया जायेगा या नहीं? कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से अपील की है कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही बैठक के बाद लॉकडाउन को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है।