PM मोदी ने कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर टनल मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. कोलकाता से हावड़ा के बीच चलेगी मेट्रो. PM ने मेट्रो में स्कूली बच्चों के साथ किया सफर

0
80
PM Modi inaugurated the country's first underwater tunnel metro service in Kolkata. Metro will run between Kolkata and Howrah. PM traveled in metro with school children

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर टनल मेट्रो का उद्घाटन किया. ये मेट्रो कोलकाता से हावड़ा के बीच चलेगी. PM ने इस मेट्रो में स्कूली बच्चों के साथ सफर किया और उनसे बातचीत भी की।

इस मेट्रो की खास बात यह है कि ये हुगली नदी के अंदर बनी टनल में चलेगी. पानी के अंदर बनी मेट्रो सुरंग इंजीनियरिंग की एक शानदार उपलब्धि है, यह हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच एक कनेक्शन स्थापित करेगी. बता दें कि हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है. इसमें 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है.

इसके अलावा, हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा. यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक हिस्सा है जो सेक्टर पांच से शुरू होती है और वर्तमान में सियालदह में समाप्त होती है