बजट में पीएम मोदी का दिखा न्यू इंडिया विजन, बच्चों और महिलाओं के बेहतर कल के लिए फोकस कर पेश किया बजट: नेताम

0
92

रायपुर 5 जुलाई, 2019। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 2 का पहला बजट पेश किया है। इस पर देशभर से प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नये भारत की आकांक्षाओं का बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया के विजन को साकार करने वाले बजट को गांव गरीब और किसान का बजट कहना चाहिए। एक महिला होने के नाते परिवार और खर्च की बेहतर समझ रखने वाली वित्त मंत्री ने बजट में शिक्षा स्वास्थ्य के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए बच्चों और महिलाओं के बेहतर कल पर फोकस किया है। 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था जैसे बडे लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रस्तुत यह सर्व स्वीकार्य, और सराहनीय बजट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here