पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे मथुरा,1059 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

0
101

11 सितंबर 2019 मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंच चुके हैं। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई अन्य मंत्री भी हैं।पीएम मोदी मथुरा के दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।पीएम इस कार्यक्रम में 1059 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं, दो दिवसीय पशु आरोग्य मेले का भी उद्धघाटन करेंगे। 

पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान चालीस मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वह लगभग 11 बजे यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और मेले का उद्घाटन करने के बाद यहां पशु पालन और इससे जुड़े विभागों की परियोजनाओं को भी देखेंगे।

देखी लाइव सर्जरी..

इस अवसर पर गंभीर बीमारियों से ग्रसित 25 पशुओं का ऑपरेशन किया जाएगा। पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के सर्जरी डिपार्टमेंट हेड डॉ. रुद्रप्रताप पांडे ने बताया कि मेला में हमें 3 कैटल सर्जिकल साइट अलॉट किए गए हैं। पीएम यहां लाइव सर्जरी होते देखेंगे। डॉ. पांडेय ने बताया कि कि निराश्रित गोवंश अक्सर सड़कों पर चारा खोजते हुए पॉलीथिन को खा लेते हैं और यह पॉलीथीन उनके पेट मे एकत्र हो जाता है। ऐसे पशुओं को देखने मे लगता है कि उनका पेट भरा हुआ है लेकिन वास्तव में वे हड्डियों का केवल एक ढांचा ही रह जाते हैं और कई प्रकार के गंभीर रोग उन्हें हो जाते हैं। पशुओं की सर्जरी कर उनके पेट से पॉलीथिन को निकाला जाएगा।

कूड़ा बीनने वाली महिलाओं से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी कचरे और कबाड़ से प्लास्टिक की थैलियां बीनकर अलग करने वाली मथुरा की दो दर्जन महिलाओं से मिलेंगे। इन महिलाओं को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की ब्रैंड ऐंबैज्डर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं महिलाएं प्रधानमंत्री को प्लास्टिक प्रबंधन का डेमो भी दिखाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि मथुरा में करीब 50 महिलाएं कबाड़ या कूड़े से प्लास्टिक बीनने व छंटाई का काम करती हैं। मेले में मथुरा-वृंदावन नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता ही सेवा के तहत प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन संबंधी स्टॉल लगाया जाएगा।

पीएम के मथुरा आने को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया

लक्ष्मी नगर, गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, धौली प्याऊ से शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को सुबह 9 बजे से रोक दिया जाएगा। टैंक चौराहे, टाउनशिप और गोकुल बैराज मोड़ से सिर्फ वही वाहन यूनिवर्सिटी की तरफ जा सकेंगे जो कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।