पीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, 6000 मेहमान होंगे शामिल, राष्‍ट्रपत‍ि भवन में खास तैयारी…

0
62

29 मई 2019, नई दिल्‍ली। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिये तैयारियां जोरों पर हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी अतिथियों की बड़ी संख्या को देखते हुए राष्ट्रपति भवन में तैयारियों को अन्तिम रूप देने में लगा है। पिछली बार की तरह शपथ ग्रहण समारोह फोरकोर्ट में ही हो रहा है। फोरकोर्ट में 5 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है, लेकिन अतिथियों की लंबी सूची को देखते हुए 6000 तक लोगों को निमन्त्रण भेजा गया है।

  • सभी सांसदों को निमन्त्रण पहले ही भेजा जा चुका है।
  • पिछली बार जहां शपथ ग्रहण समारोह के लिये स्टेज बना था, वहीं इस बार भी बनाया जा रहा है।
  • अतिथियों के लिये हाई टी की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों के किये हल्के डिनर की भी व्‍यवस्‍था है।
  • पिछले बार शपथ ग्रहण की शुरुआत 6 बजे हुई थी, लेकिन गर्मी की वजह से इस बार 7 बजे करने का फैसला किया गया है।
  • किसे आमंत्रण भेजना है ये राष्ट्रपति भवन के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के समन्वय के साथ किया गया है।
  • बीजेपी की तरफ से भी सूची भेजी गई है, ता‍कि‍ खास शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं की भावनाओं का भी ध्यान रखा जा सके।
  • पिछली बार की तरह इस बार भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्टेज राष्ट्रपति भवन के मुख्य द्वार से बाईं तरफ बनाया गया है।
  • यानी अगर आप राष्ट्रपति की तरफ देख रहे हैं तो शपथ ग्रहण का स्टेज दाईं तरफ होगा। पहली पंक्ति में बाहरी देशों के राष्ट्र प्रमुखों के अलावा देश के खास मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
  • चौथी बार बार फोर कोर्ट में शपथ ग्रहण की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here