पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे नामांकन दाखिल, अमित शाह-राजनाथ समेत NDA के कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद.. चौकीदार और सफाईकर्मी भी बन सकते हैं PM मोदी के प्रस्तावक..

0
74

नई दिल्ली 26 अप्रैल, 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दूसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए इंडिया फर्स्ट की बात कही। रोड शो के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए थे। शुक्रवार को पीएम मोदी काशी के कोतवाल काल भैरव और विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में एनडीए के घटक दलों के कई नेता भी शामिल होंगे।

  • पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होंगे एनडीए के कई दिग्गज, गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष भी काशी में मौजूद
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद।
  • मोदी के नामांकन में एनडीए के घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा नेता रामविलास पासवान, शिवसेना के उद्धव ठाकरे भी नामांकन में शामिल होंगे।
  • डोमराजा के परिवार का कोई सदस्य, तीन तलाक का मुद्दा उठाने वाली एक महिला, चौकीदार और एक सफाईकर्मी बन सकते हैं पीएम मोदी के प्रस्तावक
  • यूपी के डिप्टी सीएम केपी मौर्य- मैं हमेशा कहता हूं, सपा मतलब- समाप्त पार्टी, बसपा मतलब- बिल्कुल समाप्त पार्टी
  • पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कालभैरव मंदिर में पूजा की
  • पीएम मोदी डी पेरिस होटल में बूथ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे
  • नामांकन से पहले मोदी कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजा
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल गांधी बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र में रैलियों को संबोधित करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से करेंगे नामांकन दाखिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here