गौरव की बात: छत्तीसगढ़ की बेटी पीएम मोदी के साथ दिखेगी Chandrayaan-2 की लैंडिंग..

0
103

1 अगस्त 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली नौवीं की छात्रा सृजल चंद्राकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ Chandrayaan-2 की लैंडिंग का ऐतिहासिक दृश्य देखेगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ chandrayaan-2 की लैंडिंग के गवाह बनने 60 छात्रों का चयन हुआ है जिसमें सृजल चंद्राकर का भी नाम है अब इंतजार है तो 7 सितंबर का इस दिन चंद्रयान दो चंद्रमा की सतह पर उतरेगा।
महासमुंद की रहने वालीं सृजल पर पूरे राज्य को गर्व है। इसी तरह लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वालीं राशि वर्मा भी पूरे यूपी से एकमात्र ऐसी छात्रा हैं जो इस गौरव पल की साक्षी बनेंगी।

  • सृजल और राशि ने इसके लिए एक स्पेस क्विज को क्लियर किया।
  • सृजल बताती हैं कि जैसे ही उन्हें स्पेस क्विज के बारे में पता चला वह तन्मयता से इसकी तैयारी में जुट गईं।
  • उन्होंने बताया, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं इसके लिए अपने पैरंट्स व टीचर को थैंक्स कहूंगी जिन्होंने मुझे इस टेस्ट को क्लियर करने के लिए तैयार किया।
  • मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना मेरे लिए कभी संभव होगा।

सृजल ने आगे बताया, ‘मैं प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वह एक साथ इतने सारे काम इतनी कुशलता के साथ कैसे कर लेते हैं और देश के लिए उनकी और क्या योजनाएं हैं?’ सृजल के पिता योगेश कुमार चंद्राकर ने कहा कि उनका परिवार अपनी बेटी की उपलब्धि पर बहुत गौरवंतित महसूस कर रहा है।