होली में शांति समिति की बैठक में भाईचारा से त्यौहार मनाने पुलिस की अपील

0
97

बलरामपुर@आकाश साहू। होली पर्व को लेकर पुलिस थाना रघुनाथनगर थाना प्रभारी जेपी लकड़ा, बलंगी चौकी प्रभारी सीपी तिवारी के द्वारा स्थानीय नागरिक जनप्रतिनिधि के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसमिति से होली त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही तेज गाति से वाहन चालने वालों पर कार्यवाही का निर्णय लिया गया और शहर प्रवेश के दौरान वाहनों के गति में नियत्रंण लगाने के लिए शहर प्रवेश द्वारों में गति नियंत्रण शुचक लनाने का पहल किया जाएगा। आज बलंगी थाना प्रभारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर थाने में पदस्त महिला कर्मीयों और गांव के समस्त महिला को पुष्पगुछ व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

इस बैठक में वाड्रफनगर तहसीलदार रामराज सिंह नायब तहसीलदार विनीत सिंह, बीडीसी से अनिल जायसवाल सरपंच रघुनाथ नगर विष्णु सिंह, आशनडीह सरपंच शकुंतला सिंह पोर्ते, अनिल जायसवाल, अवध कुमार गुर्जर, मुन्ना जायसवाल, शंकु यादव, हेमंत जायसवाल, जनार्दन पटेल व अन्य स्थानीय नागरिक और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।