छत्तीसगढ़ में जुआरियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई…

0
96

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महासमुंद पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 41 लाख से अधिक नगद और कुल 1 करोड़ रुपए से अधिक का सामान जब्त किया है। ये कार्रवाई एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में की गई है।

पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना तेन्दूकोना क्षेत्र ग्राम सम्हर के नेचर बास्केट फॉर्म हाउस में गुल नामक जुआ खेल रहे हैं।

सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया।

सायबर सेल महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से फड तक पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआडियों को पकड़ा।

इन आरोपियों के पास से कुल नगदी रकम 4124705/- रूपये जब्त किए गए है।

इसके अलावा 12 विभिन्न कंपनियों की महंगी कारें भी जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक कुल जुमला करीब 12778705/- रू है।