असहाय परिवारों के बीच पुलिस ने बांटा राशन.. बिना मास्क घूम रहे ग्रामीण तो टीआई ने दी समझाइश.. बोले- लॉक डाउन का करें पालन…

0
94

बलरामपुर@आकाश साहू। एक तरफ जहां पुलिस लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में मेहनत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी असहाय परिवारों की मदद कर रहे है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी जेपी लकड़ा ने सोमवार को मुढिया, बिजाकुरा लगड़ी की तरफ पैट्रोलिंग करने निकले थे। जहां थाना प्रभारी ने देखा कि गरीब परिवारो के पास खाने के लिए राशन नहीं था और बिना माक्स के ही घूम रहे है।

जिसके बाद थाना प्रभारी जेपी लकड़ा ने गरीब परिवार को आज माक्स और राशन वितरण किये। समझाश दिये कि बिना काम के घर से बाहर ना निकले और काम से निकलना पड़े तो माक्स लगा कर ही निकले और लॉक डाउन का पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने समझाया कि बाइक पर एक से जादा लोग न बैठे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

इस दौरान थाना प्रभारी जे.पी लकड़ा, ASI अशोक कुमार पांडेय और समस्त थाने के स्टॉफ ने माक्स और राशन वितरण किया।