राजधानी अस्पताल अग्निकांड मामला में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

0
108

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित राजधानी के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आग लगने के मामले में अस्पताल संचालक मंडल के दो डॉक्टर सचिन मल और अरविंदो राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। दोनों डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में कार्रवाई की गई है। हादसे के बाद टिकरापारा थाने में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस हादसे में आग से झुलसकर 6 मरीज़ों की जान चली गई थी। आपको बता दें कि 17 अप्रैल को राजधानी अस्पताल में आग लग गई थी।

आईसीयू में लगभग 50 मरीज थे भर्ती

आपको बता दें कि रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी सुपर स्पेशीलिटी अस्पताल में बीते दिनों शार्ट सर्किट से आग लगी थी। हादसे में कई मरीजों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आईसीयू में लगभग 50 मरीज थे। मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। अस्पताल में कोरोना के 50 मरीज भर्ती थे।