टूल किट मामले में राजनीतिक घमासान जारी, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आवास पहुंची पुलिस

0
64

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फेंस कर कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार झूठे मामले बनाकर FIR कर रही है। मामले का संचालन सिविल लाइन थाने से नहीं हो रहा है, कांग्रेस कार्यालय से CM के इशारे से हो रहा है।

-पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन सोनिया और राहुल गांधी के इशारे पर कार्रवाई कर रहा है।

  • संबित पात्रा ने गांधी परिवार के खिलाफ तथ्यात्मक मुद्दे उठाए हैं। इस मुद्दे को लेकर हम सड़क से कोर्ट तक जाएंगे।
  • उन्होंने कहा कि संबित पात्रा को कोर्ट से न्याय मिला है । ये सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं, कोर्ट में मामला आते ही सभी खारिज कर दिए जाएंगे।
  • वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह के आवास पर सिविल लाइन पुलिस की टीम पहुंची है।
  • कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा बेवजह टूलकिट मामले में कांग्रेस को घसीट रही है।
  • एनएसयूआई का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, संबित पात्रा और अन्य लोगों ने कांग्रेस पार्टी के लेटरहेड का इस्तेमाल कर एक फर्जी टूलकिट वितरित की है।
  • इस मामले में पुलिस ने सोमवार को रमन सिंह से अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए कहा था, लेकिन उससे पहले ही रमन सिंह थाने के बाहर धरना पर बैठ गए हैं।
  • भाजपा ने कांग्रेस पर कोरोना संकट के वक्त एक ‘टूलकिट’ के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की छवि बदनाम करने का आरोप लगाया है।
  • भाजपा का कहना है कि कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान पीएम की छवि धूमिल करना चाहती है।
  • कांग्रेस ने ऐसी किसी भी टूलकिट से इनकार किया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा इस तरह के मामले को उठाकर कोरोना के दौरान सरकार द्वारी की जा रही लापरवाही को छुपाना चाहती है।