मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज, जोगी परिवार के अलग होने के बाद अब केवल 8 प्रत्याशी मैदान में…

0
62

मरवाही, छत्तीसगढ़। मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। जोगी परिवार के अलग होने के बाद अब केवल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मरवाही में मुख्य मुकाबला भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव के बीच माना जा रहा हैं।

नाम वापसी के बाद जो अन्य 6 प्रत्याशी मैदान में है, उनमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की कुमारी ऋतु पेन्द्राम, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की उर्मिला मार्को, अंबेडकराईट पार्टी की पुष्पा कोर्चे।

भारतीय ट्राईबल पार्टी के वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी के लक्ष्मण पोर्ते और निर्दलीय प्रत्याशी सोनमति सलाम के नाम शामिल हैं। कुल 8 प्रत्याशियों के बीच मरवाही की जंग लड़ी जाएगी और इन्हीं में से मरवाही का आगामी विधायक चुना जाएगा।

बतादें मरवाही में कुल 1 लाख 90 हजार 907 मतदाता हैं .. जिसमें 97 हजार 972 महिला और 93 हजार 694 पुरूष शामिल हैं । उपचुनाव के लिए यहां कुल 286 मतदान केंद्र बनाये गये है ।