भिलाई निगम क्षेत्र में दौड़ेगी पूजा एक्सप्रेस और गोबर एक्सप्रेस, अब पूजा के लिए उपयोग किये गए फूल-पत्ते और जानवरों के गोबरों को ढूंढने निकलेगी निगम की ये कचरा गाड़ी..

0
108

भिलाई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए भिलाई नगर निगम तैयारियों में जुट गया है। स्वस्छता रैंकिंग में अव्वल आने के लिए निगम प्रशासन तरह-तरह के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में भिलाई निगम इस पर स्वच्छ भारत अभियान को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए विशेष प्रकार के वाहन पूजा एक्सप्रेस और गोबर एक्सप्रेस का उपयोग करने जा रही है।

आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से निकलने वाले फूल पत्तियों पॉलिथीन आदि के लिए विशेष रूप से पूजा एक्सप्रेस वाहन तैयार किया गया है। जो धार्मिक स्थलों में जाकर कचरा एकत्रित करेगी। इसके लिए रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। यह वाहन मुख्य रूप से धार्मिक स्थलों से निकलने वाले अपशिष्ट सामग्रियों का संग्रहण करने का कार्य करेगी व निर्धारित पृथक्करण स्थलों तक पहुंचाएगी।

इसी तरह गोबर एक्सप्रेस भिलाई निगम क्षेत्र में फैले हुए जानवरों के गोबर को एकत्रित करने का काम करेगी। और उन्हें एकत्र कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाएगी।

निगम आयुक्त के अनुसार धार्मिक स्थलों में बहुतायत मात्रा में फूल,पत्ती, पॉलीथिन आदि का उपयोग किया जाता है लेकिन इन्हें निर्धारित स्थल तक पहुंचाने के लिए पूजा एक्सप्रेस वाहन के संचालन से संग्रहण कर पूजन सामग्रियों का सही तरीके से निपटान किया जा सकता है।

पशुओं के गोबर जगह-जगह सड़कों पर भी फैले रहते हैं उन्हें गोबर एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से एकत्रित कर निर्धारित स्थल पर पहुंचाकर खाद तैयार किया जा सकता है।

आयुक्त महोदय के निर्देशन पर कचरे के लिए एक निर्धारित स्थान जोकि जोन क्रमांक 3 कार्यालय के पास पुराना डॉग हाउस को चयन किया गया है। वहीं कचरे से चेकर टाइल्स मेन होल चेंबर, गमला आदि तैयार किया जा सकेगा।

जोन क्रमांक 1, 2, 3, 4 और 6 में प्रतिदिन 30 सफाई कर्मियों की गैंग लगाकर नियमित रूप से सफाई कार्य किया जा रहा है साथ ही रात्रि कालीन ने बाजारों में सफाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here