VIDEO: स्कूल में चल रही थी क्लास, अचानक भरभराकर छात्राओं पर गिरा छत का प्लास्टर, मच गई अफरा-तफरी, तीन घायल..

0
69

19 जून 2019, मुंबई। महाराष्ट्र के उल्हासनगर से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पर झूलेलाल स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं कि बीच में अचानक छत की प्लास्टर का एक हिस्सा भरभराकर क्लास में बैठी छात्राओं पर गिर गया। इस घटना में तीन छात्राएं घायल बताई जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में आप भी साफ देख सकते हैं कि यह घटना कितनी भयावह थी।

जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि छात्राएं क्लास में बैठी हुई हैं और ऐसा लग रहा है कि टीचर उन्हें पढ़ा रही हैं। छात्राओं का ध्यान पूरी तरह से टीचर के लेक्चर पर था लेकिन तभी अचानक छत की प्लास्टर भरभराकर उनके उपर गिर जाती है। इसके बाद क्लासरूम में अफरातफरी मच जाती है और छात्राएं बाहर भागने लगती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की जिंदगियों के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले यूपी के अमरोह में चल रहे एक मदरसे के उपर हाईटेंशन बिजली का तार गिर जाने से 20 बच्चे घायल हो गए थे। संयोग अच्छा रहा ही कि किसी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आई। घटना के बाद चोटिल बच्चों को नजदीक के अस्तपाल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे।

फिलहाल स्कूल की इस घटना के बाद से आसपास के लोग शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग स्कूलों की बिल्डिंगों के रख रखाव पर ध्यान नहीं दे रहा है जिसकी वजह से यह घटना देखने को मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here