बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे.. लोगों का जीना मुश्किल..

0
74

भखारा( उपांशु साहू)। नगर में दिन दिनों विद्युत विभाग के खिलाफ नागरिकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, जो कभी विद्युत विभाग के कार्यालय पर कहर बनकर टूट सकता है। कारण है बेवजह अघोषित बिजली कटौती। दोपहर की भीषण गर्मी हो या रात के समय चिपचिपाती उमस, बिजली विभाग कोई न कोई बहाना कर के कटौती में लगा रहता है। अघोषित बिजली कटौती से नगर के नागरिकों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। नगर की बिजली व्यवस्था मानों इन दिनों भगवान भरोसे चल रही है। भले ही विद्युत विभाग अपने कार्याे के लिए लाख दावे कर ले, लेकिन उनके सारे दावे इन दिनों खोखले साबित हो रहे है।

मेंटनेंस के नाम पर शहर का ऐसा कोई गली मोहल्ला नही बचा है, जहां रोजाना सुबह-शाम विद्युत आपूर्ति बेवजह बंद न हो। शहरी क्षेत्र में यह हालात है तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालात होंगे।
किसी बात की शिकायत दर्ज करने के लिए जब विद्युत विभाग के फोन नंबर पर काल डायल किया जाता है तो नंबर कभी चालू तो कभी इंगेज ही मिलता है। इतना ही नहीं लाईट बंद होने पर फोन रिसीव करने वाले कर्मचारी को ये भी पता नही रहता कि किस कार्य के लिए कटौती की गई है और कितना समय तक आने की संभावना है नगरवासियों ने बताया कि अगर रिसीव कर भी लिए तो ठीक से बात करना भी उचित नहीं समझते और फोन रख देते है।

बरसात के दिनो में भीषण गर्मी के चलते लोगों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा आज दिन में चार से पांच बार लाईट गुल किया गया है जिसके चलते दुकानदारो एंव च्वाईस सेंटरो काम-काज भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ।

Previous articleसीएम भूपेश बघेल ने प्रवीण गोस्वामी को दी शाबाशी
Next articleछत्तीसगढ़ में नहीं है मंदी, 13 % अधिक बिके वाहन
समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह सीजी मेट्रो ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2017 में सीजी मेट्रो डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और देश के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार और विश्लेषण पहुंचाना है। यह एक 24X7वेबसाइट है और पत्रकारों की एक टीम सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश भर के पाठकों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। CG METRO हिंदी न्यूज़ पढ़ने का एक ऐसा मंच है जिस पर पूरे दिन की सभी बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट की जाती है। इस वेबपोर्टल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां अथवा सभी खबरे एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद पोस्ट की जाती है।