ताम्रध्वज साहू क्यों नहीं बन पाए मुख्यमंत्री…पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने किया इसका खुलासा… नामांकन रैली में पांडेय बोले- राहुल के कान में भूपेश ने कहा था…

0
71

03 अप्रैल 2019 भिलाई। भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बड़ा खुलासा किया है। पांडेय ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि आखिर ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री क्यों नहीं बने। दुर्ग में आयोजित नामांकन रैली की सभा में पांडेय ने कहा, ताम्रध्वज साहू मेरे पड़ोसी है। जिस दिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो रहा था उसी दिन अचानक ताम्रध्वज साहू के घर में फटाका फूटने लगे। मिठाइयां बंट रही थी। मैंने पूछा तो बताया कि ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके नाम पर मुहर लग गई है। मुझे सुनकर खुशी हुई। हमारा पड़ोसी मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। पांडेय ने आगे सभा में कहा, लेकिन कुछ ही देर में साहू के बंगले में सन्नाटा पसर गया। पता कराया तो बताया कि नाम कट गया। दिल्ली में भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के कान में छत्तीसगढ़ी में कहा, “ये तो नरेंद्र मोदी के सगा हरे।” नरेंद्र मोदी का नाम सुनते ही राहुल गांधी ने उस लेटर को फाड़ दिया। फिर दोबारा राहुल ने लेटर बनाया और भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया। पांडेय ने कहा, मुख्यमंत्री बनने के लिए खिंचतान सिर्फ कांग्रेस में हो सकता है। पांडेय ने कहा विजय बघेल विजय हो रहे हैं। माहौल बता रहा है। आज कार्यकर्ताओं की भीड़ ने भी ये साबित कर दिया।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा… 
– पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि मेरे दामाद के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। वे कहीं गायब नहीं है। 
– मैं कोर्ट में सभी मामले का इंतजार कर रहा हूं। 
– इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, रायपुर सांसद रमेश बैश, विधायक विद्यरतन भसीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
– नामांकन रैली में सरोज पांडेय शामिल नहीं हुई। इस बात की खूब चर्चा रही। बताया गया कि सरोज की माताजी की तबीयत खराब है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here