टाउनशिप के व्यापारियों के साथ प्रेमप्रकाश पांडेय ने की घंटों तक मीटिंग, प्वाइंट-टू-प्वाइंट हुई चर्चा, व्यापारियों ने बताई समस्या, सभी से पांडेय ने किया समाधान का वादा

0
89

भिलाई। विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए महज 20 दिन बाकी है। इसके लिए सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने शेड्यूल के हिसाब से जनसंपर्क कर रहे है। भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय भी पूरे सिद्दत के साथ लगे हुए है। लगातार संपर्क में उन्हे पहले से ज्यादा रिस्पांस मिल रहा है। इधर भिलाई स्टील सिटी चेंबर आफ कार्मस भिलाई के प्रतिनिधियों ने प्रेमप्रकाश पाण्डेय को समर्थन करने का पूरा भरोसा दिलाया है। पदाधिकारियो ने प्रत्याशी पांडेय को फिर से भिलाई विधानसभा से विधायक बनने के लिए शुभकामानाएं दी है।

इसी के साथ प्रेमप्रकाश पांडेय भिलाई टाउनशिप सेक्टर के सभी बाजारों के व्यापारियों से रूबरु होते हुए चर्चा किये। प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सभी ज्वलंत समस्याओं से संबंधित अधूरे कार्यों को पूरा करने और नये सत्र में शहर विकास के नये कार्य शासन के माध्यम से पूरा करने का वादा भी किया।

पहले दौर के बाद सेक्टर एरिया के मार्केट का किया दौरा

23 से 29 अक्टूबर के मध्य सेक्टर 10-ए मार्कट, बी-मार्केट, जोनल मार्केट ,न्यू सिविक सेंटर, सिविक सेंटर, मिनी मार्केट, सिविक सेटर,सेक्टर 6-ए, बी, सी, डी, ई  मार्केट आमदी सेक्टर, हुडको मार्कट, सेक्टर 05 मार्केट, अस्पताल सेक्टर, सेक्टर 04-ए बी, सेक्टर 2 ए.बी मार्केट, सेक्टर वन ए, बी मार्केट अस्पताल सेक्टर मार्केट सहित सेक्टर 06 सी मार्केट में शहर के प्रबुद्धजनों से भी मुलाकात किया।

इन लोगों की रहीं उपस्थिती

इस अवसर पर प्रमुख व्यापारियों ने सभी से अपील कर प्रेम प्रकाश पाण्डेय को अधिक से अधिक मतो से विजयी बनाने की अपील की है। दौरा कार्यक्रम में ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष, दिनेश सिंघल महासचिव निवास खेडिया, राम कुमार गुप्ता, संसार सिंह गौर, पी.एल.पाठे, विजय  भिते, अजय कन्नौजे, सतीष बंछोर, जे. एस. भट्टी, विक्की जायसवाल समेत अनेक पदाधिकारी जनसंपर्क दौरे में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here