बड़ी खबर: जम्मू कश्मीर में हालात तनावपूर्ण, स्कूल-होटल बंद, अस्पताल और सरकारी विभागों में अलर्ट जारी, हॉस्टल भी कराये गए खाली..

0
67

04 अगस्त 2019, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। सरकार किस तरह के कदम उठाने जा रही है, इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। हर कोई अपने स्तर से कयास लगा रहा है, लेकिन अभी तक पुख्ता रूप से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकार किस बड़े कदम की तैयाारी कर रही है। यहां तक कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी कहा है कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन जिस तरह से घाटी में स्कूल, होटल, सरकारी अस्पताल और सरकारी विभागों को लेकर एडवाजयरी जारी की गई है उसके बाद कयासों का दौर और तेज हो गया है।

कक्षाएं बंद

घाटी में बाहर के प्रदेश से पढ़ने आए तकरीबन 950 छात्रों को जोकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में पढ़ते हैं उन्हें शनिवार को वापस उनके घर भेज दिया ग या है। छात्रों को नोटिस जारी करके कहा गया है कि सभी छात्रो को सूचित किया जाता है कि अगली तारीख की घोषणा तक सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह फैसला सरकार के निर्देश के बाद लिया गया है। एनआईटी श्रीनगर के डायरेक्टर राकेश सहगल ने बताया कि हॉस्टल में 950 छात्र रह रहे थे, जिन्हें उनके घर भेज दिया गया है। प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया गया था कि हम अपनी ओर से कोई कदम ना उठाएं, मैं शिक्षा मंत्री के संपर्क में हूं।

छात्रावास खाली कराए गए

वहीं श्रीनगर के डेप्युटी कमिश्नर शाहिद चौधरी ने कहा कि लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है, गलत अफवाहों के बीत संस्थानों के सभी मुखिया को सतर्क रहने को कहा गया है, संस्थान को बंद करने का कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। एनआईटी की नोटिस से साफ है कि संदेश को गलत तरह से समझा गया है। सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर की 30 हाईवे की बसों से छात्र हॉस्टल छोड़कर अपने घरों को रवाना हो चुक् हैं। प्रशासन की ओर से छात्रों को यह बसें मुहैया कराई गई थी।

छुट्टी की इजाजत नहीं

इसके अलावा भी एक और सर्कुलर जारी किया गया है, जिसे कश्मीर गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, श्रीनगर के प्रधानाचार्य ने जारी किया गया है। जिसमे छात्रों से तुरंत हॉस्टल को खाली करने को कहा गया है। यही नहीं श्रीनगर स्थित अस्पताल में भी सर्कुलर जारी किया गया है ,जिसमे कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए अस्पताल के सभी कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना दिए अस्पताल से छुट्टी लेने की इजाजत नहीं है। ऐसा करने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल के सभी इंचार्ज को निर्देशित किया जाता है कि वह इस आदेश को लागू कराएं।

अस्पताल अलर्ट पर

कुपवाड़ा के सीएमओ ने निर्देश दिया है कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। बिना अनुमति कोई भी छुट्टी पर ना जाए और किसी को भी बिना इजाजत छुट्टी पर जाने की अनुमति ना दी जाए। यही नहीं एक स्वास्थ्य अधिकारी को कंट्रोल रूम में भी तैनात किया गया है। इस टीम का काम होगा कि हर रोज मरीजों को होने वाली समस्या को देखेगी, उन्हें एंबुलेंस, इलाज आदि मुहैया कराने में मदद करेगी। यही नहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने तमाम ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की भी जानकारी मांगी है। ना सिर्फ शिक्षण संस्थान बल्कि कई होटल भी बंद हो गए हैं, यहां पर्यटकों को ठहरने के लिए कमरे नहीं दी जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here