राष्ट्रपति कोविंद भी कराएंगे कोरोना टेस्ट, कनिका की पार्टी में जाने वाले सांसद दुष्यंत से मिले थे.. कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए यूपी के स्वास्थ्य मंत्री का कराया गया टेस्ट..

0
83

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक उन्होंने यह फैसला बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह से मिलने के बाद लिया है। दुष्यंत सिंह वही हैं जो कोरोना संक्रमित गायिका कनिका कपूर की ओर से दी गई पार्टी में शामिल हुए थे। कनिका से मिलने के बाद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति से मिले थे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया है कि सरकार के दिशा-निर्देश का पालन राष्ट्रपति भी करेंगे।

राष्ट्रपति ने अगले आदेश तक अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है. इस बीच दुष्यंत सिंह के साथ किसी ना किसी कार्यक्रम में रहे सांसद और अन्य लोग भी अपने आपको अलग-थलग कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह अपनी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ रविवार को लखनऊ में कनिका कपूर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कनिका के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है। इसलिए कनिका जिन-जिन लोगों से मिली हैं, उन लोगों की सघन जांच-पड़ताल की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। दोपहर बाद रिपोर्ट आने की संभावना है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह उसी पार्टी में मौजूद थे, जिसमें कनिका कपूर थीं। जय प्रताप सिंह ने फिलहाल खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।

यूपी सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि कनिका के खिलाफ संवेदनशील जानकारी छिपाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। जिस जगह यह पार्टी आयोजित की गई थी, उस ताज होटल को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उन तमाम लोगों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ानों पर लगाई गई हफ्ते भर की रोक के 22 मार्च को प्रभावी होने के साथ ही अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं पृथक रहने की सलाह दी है।